फर्रुखाबाद। सोमवार 28 दिसंबर से छपरा से मथुरा वाया कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक चलने वाली छपरा-मथुरा एक्सप्रेस ट्रेन वाया फर्रुखाबाद को सप्ताह में तीन दिन चलाने की रेलवे बोर्ड़ ने हरी झण्ड़ी दे दी है।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन फर्रुखाबाद से सप्ताह में तीन दिन जाएगी और इतने ही दिन वापस आएगी। इस ट्रेन में सफर करने वालों के लिए शनिवार से रिजर्वेशन शुरू करा दिया गया है। यह व्यवस्था 28 दिसंबर से अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगी।
सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को छपरा से सुबह 5.20 बजे
छपरा-मथुरा -छपरा विशेष ट्रेन 28 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार को छपरा जंक्शन से सुबह 05.20 बजे प्रस्थान कर सीवान जंक्शन से 06.05 बजे, भाटपाररानी से 06.30 बजे, भटनी से 06.44 बजे, देवरिया सदर से 07.12 बजे, गोरखपुर से 08.30 बजे, खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, मस्कनवा से 10.14 बजे, मनकापुर जं० से 10.30 बजे, गोंडा से 11.05 बजे, बाराबंकी से 12.20 बजे, बादशाहनगर से 13.00 बजे, ऐशबाग से 13.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, कानपुर अनवरगंज से 15.25 बजे, कन्नौज से 16.28 बजे, फतेहगढ़ से 17.13 बजे, फर्रुखाबाद से 17.37 बजे ,कायमगंज से 18.01 बजे,कासगंज से 19.20 बजे, हाथरस सिटी से 20.20 बजे छूटकर 21.30 बजे मथुरा पहुंचेगी।
मथुरा से 23.50 बजे खुलकर 17.05 बजे पहुंचेगी छपरा, सामान्य श्रेणी की होगी आठ बोगी
जबकि डाउन में 05118 मथुरा -छपरा विशेष ट्रेन 28 दिसंबर से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार,बुधवार एवं शुक्रवार को मथुरा जंक्शन से 23.50 बजे प्रस्थान कर दूसरें दिन हाथरस सिटी से 00.31 बजे, काशगंज से 01.40 बजे, कायमगंज से 02.37 बजे, फर्रुखाबाद से 03.15 बजे, फतेहगढ़ से 03.31 बजे, कन्नौज से 04.15 बजे, कानपुर अनवरगंज से 06.00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 06.20 बजे,ऐशबाग से 08.18 बजे, बादशाहनगर से 08.40 बजे, बाराबंकी से 09.18 बजे, गोंडा से 11.00 बजे,मनकापुर से 11.24 बजे, मस्कनवां से 11.40 बजे ,बस्ती से 12.25 बजे,खलीलाबाद से 12.54 बजे,गोरखपुर से 14.00 बजे, देवरिया सदर से 14.54 बजे, भटनी से 15.15 बजे, भाटपाररानी से 15.30 बजे, सीवान से 16.00 बजे छूटकर छपरा जं० पर 17.05 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी की 08 बोगियां होंगी।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट