पिकअप चालक को टोकने पर मारपीट में चार घायल - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पिकअप चालक को टोकने पर मारपीट में चार घायल

 लकमालगंज फर्रूखाबाद। कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव अहिमा निवासी हेतराम ने पड़ोसी गांव फतेहउल्लापुर निवासी जवाहर, अनूप, सोनू व नितिन के खिलाफ एनसीआर दर्ज कराई।


 जिसमें कहा कि मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे वह दरवाजे पर बैठा था। उसी दौरान आरोपित तेजी से पिकअप लेकर निकले। उन्होंने धीमे चलने को कह दिया, इसी पर आरोपित ने मारपीट कर दी। जिससे उनकी पत्नी उषा देवी, पुत्री शिवानी, पुत्र सनूप व भाई गनेश घायल हो गए।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad