नए पुलिस अधीक्षक मीना बोले रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई पीड़ितों को मिलेगा न्याय - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

नए पुलिस अधीक्षक मीना बोले रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों पर होगी कार्रवाई पीड़ितों को मिलेगा न्याय

फर्रुखाबाद। नए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने कहा है कि रिश्वतखोर पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और हर हालत में पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा। 


सहारनपुर से तबादले पर आए श्री मीना ने यहां पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। श्री मीना ने दोपहर 1.30 बजे पुलिस लाइन में मीडिया से वार्ता की उन्होंने बताया कि वह मीडिया के साथ ही व्यापारी किसान छात्र जनपद जनप्रतिनिधि आदि सभी से संवाद कायम रखेंगे और उनकी भी राय लेकर लेंगे। उन्होंने बताया कि पीड़ित लोगों को हर हालत में न्याय दिलाया जाएगा क्राइम को कंट्रोल में रख कर निष्पक्ष कार्यवाही की जाएगी। महिला उत्पीड़न के मामलों में आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस का भी जनता के प्रति व्यवहार ठीक होना चाहिए शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत कड़ाई से पालन कराएंगे। राजस्थान राजस्थान राजस्थान के कांठ निवासी 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री मीना ने बताया कि उन्होंने बुलंदशहर में ट्रेनिंग की है और बरेली मथुरा सहारनपुर में तैनात रहे हैं। पहली बार जिले का चार्ज मिला है। श्री मीना ने मीडिया को समय से सूचना उपलब्ध कराने का भी वायदा किया वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सीओ सिटी राजवीर सिंह आरआई इश्वर अली मौजूद रहे। इससे पूर्व श्री मीणा ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad