बनारस में चुनाव प्रेक्षक की ड्यूटी कर रहे आईएएस की अचानक तबियत बिगड़ी शासन ने मुहैया कराया हेलीकॉप्टर - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

बनारस में चुनाव प्रेक्षक की ड्यूटी कर रहे आईएएस की अचानक तबियत बिगड़ी शासन ने मुहैया कराया हेलीकॉप्टर

रिपोर्टर     ज्ञानेन्द्र दुबे

स्टेशन कन्नौज । बनारस में चुनाव प्रेक्षक की ड्यूटी कर रहे आईएएस की अचानक तबियत बिगड़ गई।पति की तबियत बिगड़ने की सूचना पर आइएस पत्नी को भेजने के लिए शासन ने हेलीकॉप्टर मुहैया कराया और कन्नौज से आईएएस की पत्नी को  हेलीकॉप्टर से बनारस भेजा गया।



 इस दौरान डीएम, एएसपी समेत अन्य आलाधिकारी पुलिस लाइन में मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि पत्नी आगरा में विशेष प्रेक्षक की ड्यूटी कर रही थी।  


जानकारी के अनुसार आईएएस अजय कुमार की एमएलसी चुनाव में बनारस में चुनाव प्रेक्षक की ड्यूटी लगाई गई थी। ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक पड़ने से उनकी तबियत बिगड़ गई।



 आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि अजय कुमार की पत्नी नीना शर्मा आगरा चुनाव में विशेष प्रेक्षक बनकर ड्यूटी कर रही थी। पति को हार्ट अटैक पड़ने की जानकारी पर वह कार से कन्नौज पहुंची। कन्नौज से शासन ने बनारस जाने के लिए हेलीकॉप्टर मुहैया कराया। हेलीकॉप्टर कन्नौज पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर उतारा गया। नीना शर्मा के कन्नौज पहुंचते ही डीएम राकेश कुमार मिश्रा, एएसपी विनोद कुमार समेत अन्य अधिकारी पुलिस लाइन लेकर पहुंचे। उसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर से बनारस के लिए रवाना किया।

Post Top Ad