मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद। बेकाबू हुई कार दुकान में घुसी सात लोग बुरी तरह हुए घायल
घटना शुक्रवार शाम रठौरा बाजार में बेकाबू हुई कार दुकान में जा घुसी
इससे दुकान मालिक सहित सात लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए इससे दुकान मालिक सत्य पाल निवासी नगला नीम राठौरा उनकी बेटी शिल्पी के अलावा सुनील, तिलक सिंह, देवेंद्र, सचिन, लव, विशाल, बुरी तरह घायल हो गए घटना की सूचना मिलते ही ताजपुर चौकी इंचार्ज विश्वनाथ आर्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे कार चालक और कार को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया घायलों को लोहिया अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया जबकि घायल लव और विशाल निवासी बैरामनगर निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं इन दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
व्यूरो रिपोर्ट बसारत खांन