लूट मामले में पुलिस इंसपेक्टर निलंबित - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

लूट मामले में पुलिस इंसपेक्टर निलंबित

बुलंदशहर।  उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर कस्बे में गुरुवार की देर शाम एक सर्राफा व्यापारी से हुई लूट के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शिकारपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया है।



शिकारपुर स्थित सर्राफा बाजार के सर्राफा व्यवसाई अतुल कुमार मित्तल गुरुवार की शाम को अपना शोरुम बंद कर पैदल ही मोहल्ला जस्सी वाला स्थिति अपने घर जा रहे थे।

घर के पास पहुंचते ही तीन लुटेरों ने उनके हाथ से सोने चांदी से भरा थैला लूट लिया विरोध करने पर हमलावरों ने सर्राफ के सिर पर तमंचे की बट से प्रहार किया जिससे वे घायल हो गए। बदमाश सोने चांदी से भरे थैले को लूटकर कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

थैले में, लगभग 600 ग्राम सोने 7 किलो चांदी के जेवरात थे जिनका बाजारी मूल्य लगभग 3500000 रुपए था। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लुटेरों की खोज के लिए नाकेबंदी की गई लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने निर्देशों के बावजूद पुलिस की पैदल गश्त व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू न करने काम में शिथिलता लापरवाही बरतने के आरोप में शिकारपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया।

ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़

Post Top Ad