कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में बस स्टैण्ड पर एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कम्प मच गया।
अपने पुत्र के साथ एटा जा रहे बुजुर्ग की अचानक तबियत खराब हो गयी । आनन फानन उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने जिला अस्पताल में बुजुर्ग की मौत की पुष्टि कर दी।
रविवार को एटा जिले के रहने वाले 60 वर्षीय हरिनन्दन सिंह राठौर अपने बेटे के साथ घर जाने के लिए कानपुर से बस पर सवार होकर एटा जाने के लिए निकले, बस कन्नौज बस स्टैण्ड पर पहुंची तो उनको कुछ परेशानी हुई। अचानक तबियत बिगड़ने से उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाॅ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। यात्री के मौत से हड़कम्प मच गया। लोग इसे संदिग्ध मौत मान रहे है।
रिपोर्टर । ज्ञानेन्द्र दुवे