भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं, इसी दौरान मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई। इस मुलाकात में नरोत्तम मिश्रा ने देश के गृह मंत्री अमित शाह से मिशन बंगाल के लिए मार्गदर्शन लिया वही मिश्रा ने विधानसभा के क्षेत्रों में व्याप्त अराजकता, कुशासन, भ्रष्टाचार और माफिया के बारे में अमित शाह को जानकारी दी हैं।
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कुशासन के चलते पश्चिम बंगाल में जो एक समय देश का प्रतिनिधित्व किया करता था,आज किस हाल में पहुँच गया है,इन सारी बातों को आम जनता के सामने ले जाने की जरूरत है। बता दें कि भाजपा नेता अमित शाह के बंगाल दौरे का रविवार को दूसरा दिन है। शाह आज वीरभूम जिले के बोलपुर स्थित शांतिनिकेतन में विश्व भारती विश्वविद्यालय में कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धासुमन अर्पिंत करेंगे।
BJP का मिशन बंगाल -:
बताते चले कि पश्चिम बंगाल के लिए बीजेपी ने 7 नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है, इन 7 नेता (गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मुंडा, मनसुख मंडविया, संजीव बालियान, प्रह्लाद पटेल, केशव प्रसाद मौर्या और नरोत्तम मिश्रा) को 6- 6 लोकसभा सीटों की जिम्मेदारी दी गई है, नए 7 पर्यवेक्षकों में मध्य प्रदेश से केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल और मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को शामिल किया गया है। मिश्रा को अब पार्टी ने पर्यवेक्षक की ज़िम्मेदारी सौंपी है।
नरोत्तम मिश्रा ने दिया था बयान
मैं अमित शाह जी, पीएम मोदी जी का मुझ भर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद कहता हूं और पार्टी ने जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनी राजपूत की रिपोर्ट