मेरापुर फर्रुखाबाद । नमी और बादल छंटने के बाद ठंड बढ़ी अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है इसके चलते आम लोग घर पर ही अलाव जलाकर सहारा ले रहे है।
सुबह और शाम पड़ने लगी ठंड दिसंबर तिसरे सप्ताह में ही बादलों के छंटते ही पारे में गिरावट आई है । आने वाले दिनों में और अधिक देखेगा असर वही ठंड से बचने के लिए लोग ले रहे हैं गरम कपड़ा , अलावा का सहारा बन गया है ।
पहली बार रात के तापमान में गिरावट शुरू हुई है । जबकि दिन का तापमान अभी औसत पर चल रहा है। शाम ढलने के बाद ठंड का अहसास होने लगता है और सुबह जोरदार ठंड बनी रहती है। आज सुबह से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है इसके चलते लोगों के जनजीवन पर असर पड़ा । इसके अलावा लोग घर पर मौजूद संसाधनों का उपयोग कर ठंड से बचने के लिए प्रयास में जुटी हुई हैं । ऐसा माना जा रहा है कि एक या 2 दिनों के भीतर और ठंड में तेजी आएगी उत्तर भारत की ओर से शीतलहर चलने के कारण प्रदेश में ठंड में तेजी देखी जा रही है । मौसम वैज्ञानिकों ने संकेत दिए हैं कि शीतकालीन दिवस में कड़ाके की ठंड रहेगी और लोगों के स्वास्थ्य पर असर होगा ।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट