मेरापुर फर्रुखाबाद। भीमराव आम्बेडकर, डॉ॰ बाबासाहब आम्बेडकर नाम से लोकप्रिय, भारतीय बहुज्ञ, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाजसुधारक थे।
उन्होंने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया था।
श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का समर्थन भी किया था।
सोती हुई कोम को जगाने बाले,,,समतावादी समाज के रचनाकार,तथागत के धम्म को पुन:भारत में स्थापित करने में अहम भूमिका निभाने वाले,,,शोषित, पीड़ित ,बर्ग के मसीहा,,भारत देश को संबिधान देने बाले, सिंबल आफ नालेज,बोधिसत्ब,अंबेडकर जी के परिनिर्वांण दिवस पर बोधि पुस्तकालय एवं महा समता बुद्ध विहार संकिसा एवं समस्तभिक्षु संघ ने उन्हें श्रध्दा सुमन अर्पित किऐ।
भिक्षु चेतसिक बोधि अध्यक्ष आनंद रतन धम्म रतन रतन ज्योति बुध्द मित्र देवेश शाक्य मास्टर महेंद्र सिंह मुकेश कुमार पत्रकार सोनू राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट