पुलिस की सख्ती के कारण नही निकली किसान यात्रा : अखिलेश की गिरफ्तारी पर गुस्से का इजहार भी नही - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

पुलिस की सख्ती के कारण नही निकली किसान यात्रा : अखिलेश की गिरफ्तारी पर गुस्से का इजहार भी नही

फर्रूखाबाद।  योगी सरकार की जबरदस्त सख्ती के कारण समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता न तो किसान यात्रा निकाल सके और न ही पार्टी के मुखिया की गिरफ्तारी पर गुस्से का भी इजहार नही कर सके। 



सदैव अक्रामक रूख दिखाने वाले सपाईयों ने किसान यात्रा की खानापूर्ति की। पार्टी के पूर्व जिला महासचिव मंदीप यादव एडवोकेट के आवास पर सुबह ही सीओ व इंस्पेक्टर पहुंच गये। पुलिस ने नदीम को घर में ही नजरबंद कर दिया, तब नदीम ने लोहिया मूर्ति पर पुष्प अर्पित करने व ज्ञापन देने की अनुमति मांगी। पुलिस की इजाजत से मंदीप यादव, महेन्द्र कटियार, जितेन्द्र यादव, राघवदत्त मिश्रा, तोषित प्रीत सिंह, डा0 जितेन्द्र यादव आदि नेता आवास विकास कालोनी स्थित लोहिया प्रतिमा पर पहुंचे। पुलिस ने सुबह ही सपा कार्यालय की भी घेराबंदी कर ली थी। मंदीप यादव ने महामही को सम्बोधित ज्ञापन कार्यकर्ताओं को सुनाआ। जिसमे कहा गया कि भाजपा सरकार ने वायदा करने के बाबजूद 14 दिनों में ब्याज सहित गन्ने के बकाये धन का भुगतान नही किया।



पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किसानों की परेशानियों को समय समय पर सदन में उठाते रहे और पत्रकार वार्ता में भी समस्याओं के समाधान हेतु मांग करते रहे। आज प्रदेश एवं देश का किसान सबसे ज्यादा परेशान एवं दुखी है। समाजवादी पार्टी अन्यदाताओं के साथ है और उनके आयोजित भारत बंद का प्रबल समर्थन करती है। जब कि भाजपा सरकार जय जवान जय किसान की नीतियों में पलीता लगाने का काम कर रही है।

सरकार से सभी आंदोलनकारी किसानों को रिहा करने की मांग की गई। लोहिया प्रतिमा स्थल पर ही सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लिया। जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारूखी ने तहसील कायमगंज में एसडीएम को ज्ञापन भेट किया। उन्होने लखनऊ से कन्नौज की किसान यात्रा में शामिल होने के लिये रवाना होते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की गिरफ्तारी की कडी निंदा की तथा शीघ्र ही उनकी रिहाई की मांग की। ज्ञापन पर पूर्व विधायक अजीत कठेरिया, अकमल मंसूरी, आनंद यादव, अनिल गंगवार आदि ने हस्ताक्षर किये। इससे पूर्व सपा जिलाध्यक्ष नदीम फारूखी कार्यकर्ताओं के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर कई गांवों में घूमे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सपा के झंडे भी लहराये। पुलिस ने राघवदत्त मिश्रा आदि सपा नेताओं को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया।

घुमना चौकी एवं रेलवे रोड चौकी इंचार्ज पुलिस कर्मियों के साथ श्री मिश्रा के साथ उनके कक्ष में एवं पुलिस कर्मी आवास के बाहर डटे रहे। पुलिस को पता चला था कि सपाई अखिलेश यादव की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने की योजना बना रहे है। लोहिया प्रतिमा स्थल से सपाईयों ने आज 11 बजे याकूतगंज तक दोपहिया वाहनों से किसान यात्रा निकालने की योजना बनाई थी।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad