पटियाली तहसील क्षेत्र के ग्राम मूंजखेड़ा में अज्ञात कारणों से लगी आग दो परिवारों का घर गृहस्ती का सभी सामान जलाकर हुआ खाक ।
जनपद कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य के अंतर्गत ग्राम मूंजखेड़ा मे अज्ञात कारणों से लगी आग मे रामबक्स यादव पुत्र जनकसिंह वह भारत पुत्र बूंदीसिंह का घर गृहस्ती का सभी सामान जलकर राख हो गया
मौके पर पहुंची थाना सिकंदरपुर पुलिस क्षेत्रीय लेखपाल मैं नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को सौंपी और गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़