कन्नौज बेकिंग - किसानों और समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट, कलेक्ट्रेट को किया छावनी में परिवर्तित।
- कलेक्ट्रेट जाने वाले मार्गों को किया गया सील, लगाया भारी मात्रा में पुलिस फोर्स।
- कोविड नियमों का हवाला देकर धरना प्रदर्शन को नहीं अनुमति।
- 5 किसानों को सिर्फ ज्ञापन देने के लिए ही आने की दी गई है अनुमति।
- सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने गड़ाई नजरें, कई सपाइयों को थाने में बैठाया, तो बड़े नेताओं को किया घर में नजरबंद ।
--------------------------
रिपोर्टर ज्ञानेंद्र दुबे कन्नौज