जनपद कासगंज
सहावर गंजडुडवारा कनोई ग्राम के पास पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर एवं अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा जी के नेतृत्व में सशक्त चैकिंग अभियान चलाया गया l
जहां किसानों के हो रहे आंदोलन और विवादों को रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया। साथ ही साथ कोरोना महा मारी के दृष्टिगत व्यक्तियों के मास्क भी चेक किए गए l चेकिंग अभियान के दौरान सहावर कोतवाली एस. एस.आई अवधेश कुमार भदोरिया सहित पुलिस प्रशासन चेकिंग के दौरान मौके पर मौजूद रहे l
और किसान जो दिल्ली ना जा पाए इस बात की चेकिंग है।
जगह जगह किसानों के हो रहे आंदोलन और विवाद ना बड़े इस को मद्देनजर रखते हुए किसानों के रोकने के लिए चैकिंग अभियान चलाया गया ताकि ये विवादित सिलसिला रोका जा सके।
रिपोर्ट -RK वर्मा
कासगंज