कन्नौज। शिक्षामित्र पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर छात्रा को साथ लेकर चला गया। पत्नी ने पुलिस से शिकायत की है।
वहीं महकमे ने शिक्षामित्र का मानदेय रोक दिया है। मामला तालग्राम ब्लाक इलाके का है, यहां के प्राथमिक विद्यालय में 38 वर्षीय शिक्षामित्र का इंटर में पढ़ने वाली 18 वर्षीय छात्रा से प्रेम प्रसंग हो गया। करीब पांच साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है। करीब 15 दिन पहले शिक्षामित्र शिष्या को ले गया।
बताया जा रहा है कि शिक्षामित्र छात्रा को कोचिंग पढ़ाता था। इसी बीच दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था। इससे वह पत्नी और तीन बच्चों को छोड़कर शिष्या को साथ लेकर चला गया। पत्नी ने तालग्राम पुलिस से मामले की शिकायत की है। वरिष्ठ उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। अभी लिखित में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर शिक्षामित्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी पवन कुमार द्विवेदी ने बताया कि 26 सितंबर 2020 से शिक्षामित्र विद्यालय से गैरहाजिर है। मानदेय रोक दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट