उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जनकारी के मुताबिक राज्य में पढ़ाई की बेहतर व्यवस्था करने के लिए योगी सरकार शिक्षकों की ट्रेनिंग देने का फैसला किया हैं।
बहुत जल्द ट्रेनिंग की प्रक्रिय शुरू हो जाएगी। खबर के मुताबिक यूपी के स्कूलों में नए सत्र से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी की जा रही हैं। इसलिए विभाग ने ये फैसला किया हैं की एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने से पहले सभी शिक्षकों को पढ़ाने की ट्रेनिंग दिया जाये।
बेसिक शिक्षा परिषषद के अनुसार शिक्षकों का प्रशिक्षण ब्लाक स्तर पर होगा। उन्हें मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित करेंगे। ट्रेनिंग की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हो जाएगी जो 25 मार्च तक चलेगी। ब्लाक स्तर पर फेस टू फेस मोड में 25-25 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। बता दें की शिक्षकों का प्रशिक्षण एनसीईआरटी पाठ्यक्रम में दिए गए गतिविधियों के अनुसार किया जायेगा। ट्रेनिंग की जिम्मेदारी डायट प्राचार्य, बीएसए, बीईओ की होगी। इस ट्रेनिंग का वीडियो रिकॉड भी किया जायेगा। सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग करना अनिवार्य होगा।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़