ब्यूरो रिपोर्ट-सुबोध माहेश्वरी
कासगंज
72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन, मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कासगंज ने ली परेड की सलामी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित
कृपया अवगत कराना है कि आज दिनाँक 26.01.2021 को 72वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन कासगंज में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी कासगंज श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा किया ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई। इस दौरान परेड में प्रतिभाग कर रहे जवानों की टोलियों द्वारा का निरीक्षण किया गया। परेड में प्रतिभाग कर रहे जवानों द्वारा पूरे उत्साह के साथ परेड में प्रतिभाग किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी कासगंज द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।