संकिसा फर्रुखाबाद । पूरी दुनिया कोविड19 महामारी जैसी बीमारी से जूझ रही है।
कोरोना की जंग में देश ही नहीं प्रदेश भी जूझ रहा है इस पर काफी हद तक नियंत्रण किया जा चुका है।
महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन की भी व्यवस्था हो गई है। कोरोना की वैक्सीन मकर संक्रांति के बाद 16 जनवरी से वैक्सीन लगाई जाएगी।
यह बात संकिसा में आयोजित जनआरोग्य मेले का उदघाटन कर जन सभा को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कही।
उन्होने कहा कि देश में बेहतर इलाज के लिए जन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया गया है। प्रत्येक जनपद में रविवार को जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया है।
16 जनवरी को वैक्सीन के टीकाकरण की कार्यवाही की जाएगी। देश के वैज्ञानिकों को वैक्सीन के लिए मुख्यमंत्री ने बधाई दी।
प्रत्येक व्यक्ति को आरोग्य प्राप्त करने का अधिकार है। शासन की प्रतिबद्धता है कि हर प्रकार से जनता को शासन की योजनाओं का लाभ मिले, लेकिन कुछ लोगों को प्रचार प्रसार के बाद भी जानकारी प्राप्त नहीं हो पाती है।
वहीं प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में जांच व दवा की भी व्यवस्था की गई है। स्वास्थ कर्मी जांच भी करेगेें व दवा भी देंगे। आयुष्मान भारत योजना भारत के अंतर्गत लोगों को लाभ देगें।
भेदभाव से परिवार में विघटन हो जाता है। देश व समाज को लूटने वालों के ऊपर पूरी तरह से कार्यवाही की जा रही है और करेगेें।
सीएम ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं की छाती पर बुल्डोजर चल रहा है। प्रदेश में कानून का राज पूरी तरह से कायम है।
प्रदेश में भय फैलाने वालों की जगह जेल है। अपराधियों एंव माफियाओं मे पूरी तरह भय व्याप्त है। प्रदेश में रोजगार मेले के साथ-साथ स्वास्थ्य मेले का भी आयोजन किया जा रहा है। यहां के किसानों एंव नौजवानों को रोजगार की भी व्यवस्था की जा रही है।
रोजगार के लिए गरीबों एंव ठेली खोंमचे वालों को दस-दस हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है। सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके लिए भी व्यवस्था की जा रही है। श्री योगी ने कहा कि जिस प्रकार कुशीनगर व सारनाथ का विकास किया गया है उसी प्रकार महात्मा बुद्ध की पावन धरती संकिसा का भी विकास किया जाएगा।
प्रदेश में 60 लाख गरीब पात्रों को आवास दिये जा चुके हैं और दो करोड़ शौचालय भी मुहैया कराए जा चुके हैं। जिसके बाद उन्होने किसानों के हित के लिए कहा कि जिले में बड़ी मात्रा में आलू की पैदावार है। इसके बाबजूद भी आलू चिप्स कारखाना नहीं है। आलू बाहर न जाकर जिले में ही आलू की चिप्स होनी चाहिए। जिले में छपाई का भी कारोबार होता है उसके भी विकास की जरुरत है। उन्होने 92 करोड़ की योजनाओं के विकास व लोकार्पण के लिए बटन दबाया। जिसमें 25.37 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया और 66 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। विधायक सुशील शाक्य एवं जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुद्ध की प्रतिमाएं भेंट की । इस अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत, विधायकगण मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, सुशील शाक्य, नागेन्द्र सिंह, अमर सिंह खटिक, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, सीडीओ डॉ0 राजेन्द्र पैंसिया आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट
मोo 8865007133