वसु यादव जिला पंचायत अध्यक्ष का हुआ अंतिम संस्कार, लोगों ने नम आँखों से दी अन्तिम विदाई - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

वसु यादव जिला पंचायत अध्यक्ष का हुआ अंतिम संस्कार, लोगों ने नम आँखों से दी अन्तिम विदाई


जनपद कासगंज - सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष वसु यादव  की शवयात्रा कासगंज के विलराम गेट स्थित उनके आवास होकर उनके पिता के पैतृक गाव पंहुची साथ में सैकड़ो लोग उपस्थिति थे।



अंतिम संस्कार उनके पैतृक  गांव बरबारा  सोरों में हुआ जहां हजारों की संख्या में जन सैलाब अंतिम दर्शन के लिए पहुंचा,, उनके निधन से पूरे जनपद भर में शोक की लहर दौड़ गई  और हर आंख नम दिखाई दी । बसु यादव का इलाज दिल्ली अस्पताल में चल रहा था ।जहां उनका बीते दिन निधन हो गया आज उनके पार्थिक शरीर को शव यात्रा रथ से कासगंज से सोरों होकर पैतृक गांव बरबारा ले जाया गया,,, जहां वसु यादव को उनके पति ने मुखगनी दी  । वसु यादव के पिता पूर्व सांसद कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव समेत परिवार का रो रो कर बुरा हाल था ।अंतिम संस्कार में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एटा जुगेंद्र यादव  पूर्व विधायक रामेश्वर यादव  पूर्व विधायक अमित गौरव चौधरी चरन सिंह यादव  समेत तमाम सपा नेता आदि शामिल हुए।


व्यूरो रिपोर्ट

टाइम टी वी न्यूज

Post Top Ad