कासगंज - भारतीय किसान यूनियन(भानू)के कार्यकारिणी विस्तार के अभियान के दौरान राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप पांडेय ने समाज की जिम्मेदारियों को समझने वाले विकास यादव निवासी परतापपुर थाना सहावर को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
विकास यादव के जिलाउपाध्यक्ष बनने पर लोगों ने खुशी व्यक्त की है । खुशी व्यक्त करने वालों में विनय यादव, धर्मेंद्र यादव , कौशल राजपूत, हेतराम सिंह , राजकुमार, चंद्रपाल सिंह , श्यामबाबू, सोरन सिंह गौतम, कश्मीर यादव, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
विकास यादव ने अच्छे कार्य करके समाज के लोगों के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी हैं। लोग विकास यादव के इस कदर मुरीद हैं मानो एक मशीहा की तरह हैं क्यों कि वो हमेशा लोगों की मदद करने में पीछे नहीं हटते।
रिपोर्ट टाइम टी वी न्यूज
कासगंज