कासगंज। जनपद में बेख़ौफ़ चोरों के हौसले बुलंद, एक के बाद एक चोरी की घटना को दे रहे अंजाम,
मोबाइल की दुकान पर चोरों ने बोला धावा,लाखो के मोबाइल किये चोरी,
गैस कटर से दुकान का शटर काट कर दिया चोरी की घटना को अंजाम,
दुकान से लाखों रुपए के एंड्रोइड मोबाइल लेकर हुए फरार,
सुबह पड़ोसियों ने दुकान मालिक व पुलिस को दी सूचना,
सूचना पर पहुँची मोके पर पुलिस व फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम, जांच में जुटी, गैस सिलेंडर छोड़ भागे चोर,
बीते दो दिन पर्व भी आवास विकास के एक मकान में दिया था चोरी की घटना को अंजाम,
कोतवाली कासगंज के किसरोली मैन रोड की घटना....
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़