सर्दी के प्रकोप के चलते ग्राम किलोनी में लाखो की चोरी - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सर्दी के प्रकोप के चलते ग्राम किलोनी में लाखो की चोरी

कासगंज जनपद के कस्बा सिढ़पुरा के क्षेत्र किलोनी में राकेश उपाध्याय पुत्र विशेश्वर दयाल उपाध्याय के मकान लाखों की चोरी का मामला सामने आया है I मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है I

थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव किलोनी  में बन्द पड़े मकान में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर बड़े ही आराम से वहां से निकल गए. फिलहाल घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी I घर हुई चोरी से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है I बंद पड़े मकान में चोरी कर मकान के चटकाए ताले 

बीती रात चोरों ने राकेश उपाध्याय के के बंद पड़े मकान में लाखों की चोरी की और वारदात को अंजाम दिया है I इस दौरान चोरों ने घर में रखे लाखों रुपये की नकदी जेवरात के साथ कीमती सामान भी ले गए I घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों में हडकंप मच गया. वहीं योगेश कुमार उपाध्याय पुत्र श्री राम कृपाल के मकान में दूसरी चोरी की घटना के सामने बंद पड़े मकान के ताले चटका कर  लाखों रुपए की चोरी को अंजाम दिया हैI

 अंदर से जेवरात व अन्य सामान  निकाल कर ले गए I सुबह  गांव के अन्य लोगों ने ताले टूटे हुए देखें और खुला दरवाजा देखकर दंग रह गया I उसके बाद पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी कार्रवाई की। आनन-फानन में परिजनों के साथ उप निरीक्षक विजयपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए I

  फिलहाल पुलिस  ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है I जिस रात चोरों ने चोरी को अंजाम दिया उस रात परिवार वाले घर पर मौजूद नही थे I बताया जा रहा है कि परिवार के साथ कायमगंज में  रहते है I इसी बीच चोरों ने उनके घर को निशाना बना लिया I चोर घर में रखे जेवरात का सामान लेकर फरार हो गए I चोरी की जानकारी मिलते ही गांव बालो की सूचना पर  उप निरीक्षक विजयपाल सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए I वहीं थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने का आश्वासन दिया है I

 ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़

Post Top Ad