मोहम्मदाबाद। ताऊ के साथ दवा लेने जा रही भतीजी को ट्रक ने रौंदा मौके पर ही मौत 14 वर्षीय मोनिका पुत्री सुभाष यादव निवासी बरखिरिया थाना मेरापुर की रहने वाली थी
जो अपने ताऊ सोनेलाल के साथ साईकिल से फतेहगढ़ दवा लेने जा रही थी तभी पीछे से आ रहे डस्ट लादे ट्रक ने टक्कर मार दी।
सकबाई में ही मौके पर ही मोनिका की मौत हो गई ।
मोनिका चार भाई बहन में सबसे बड़ी बहन थी। ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है दरोगा राम सरन ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट