जनपद कासगंज में ताबड़ तोड़ टूर्नामेंट - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जनपद कासगंज में ताबड़ तोड़ टूर्नामेंट

 जनपद कासगंज

में मीडिया हाउस के सामने टी टी एन स्टेडियम अशोक नगर किलोनी रोड़ पर हो रहे ब्रोदर्स हुड क्रिकेट टूर्नामेंट।



टूर्नामेंट में लगभग 40 से ज्यादा टीमों की एंट्री हो चुकी।

टी टी एन स्टेडियम में हो रहा ताबड़तोड़ टूर्नामेंट।

इस टूर्नामेंट में रखे गए काफी इनाम।

विकेट हक्ट्रिक सिक्स हक्ट्रिक लगाने पर भी उचित इनाम रखा गया ।



टूर्नामेंट के फाइनल मैच में विजेता व उपविजेता दोनों ही टीमों के लिए रखा गया इनाम।

इस स्टेडियम में उतरने वाली टीमों का बहुत ही जोरदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है।

इस मैदान में काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ देखने को मिल रही है।



कोरोना महामारी को देखते हुए कमेटी ने प्रत्येक खिलाड़ी को मास्क पहनने की सलाह दी।

यहां कमेंट्रेटर  मुनीश, आकाश द्वारा अच्छी सूझबूझ के साथ कमेंट्री सुनने को मिल रही है।



अम्पायर यशपाल ,दुर्वेश दोनों ही अंपायरों के द्वारा अच्छे डिसिजन के साथ अम्पायरी का कारनामा देखने को मिल रहा है।

वहीं स्कोरबोर्ड पर मनोज के द्वारा  ईमानदारी के साथ जिम्मेदारी निभाई जा रही है।

यह टूर्नामेंट कमेटी सदस्य मुनेश,पंकज,आकाश,राजा,यशपाल,शैलेश,दुर्वेश,मनोज, सोनू की देखरेख में शांति पूर्वक देखने को मिल रहा है।


रिपोर्ट टाइम टी वी न्यूज

कासगंज

Post Top Ad