विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने किया तांडव के डायरेक्टर का पुतला दहन - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों ने किया तांडव के डायरेक्टर का पुतला दहन

 कासगंज




आज विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के द्वारा तांडव बेव सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास  का पुतला दहन किया गया । जिलाध्यक्ष जगदीश प्रसाद विरथरे ने कहा कि इस बेब सीरीज में हमारे आराध्य देवी देवताओं का अपमान किया है ।और उनको अपने पैरों तले कुचला है जो कि निंदनीय है इस का हम पूर्ण 








रूप से विरोध करते है और तांडव बेब सीरीज को बैन करने का आग्रह केन्द्र व राज्य सरकार से करते है । जिला मंत्री सुखवीर सिंह ने गांधी मूर्ति पर अपने कार्यकर्ताओं व सम्मानित पदाधिकारियो के साथ पुतला दहन व नारे बाजी की । जिसमे उनके साथ विभाग मंत्री विनायराज पन्नू , जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद साहू ,जिलाउपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र विजय एडवोकेट ,ललित कुलश्रेष्ठ ,पंकज पुंढीर ,जिला सह मंत्री रोरन सिंह पुंढीर ,जिलामीडिया प्रभारी अखिल पुंढीर ,जिला गौ रक्षा प्रमुख राहुल यादव ,जिला सत्संग प्रमुख पंकज गुप्ता ,नगर अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता ,नगर मंत्री पंकज जी , नगर सयोंजक बजरंग दल अंकित जैन ,संजय गौड़ ,काबरा जी ,कुशाग्र,शशांक सारडा और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी कासगंज

Post Top Ad