बैंड बाजे के साथ बड़े धूमधाम से निकाली गई रामयात्रा - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

बैंड बाजे के साथ बड़े धूमधाम से निकाली गई रामयात्रा

 जिला कन्नौज

       तहसील छिबरामऊ मैं आने वाला गांव भावलपुर से राम यात्र खड़नी लिए निकाली गई तारीख 27 01 2021 में कार्यकर्ताओं के नाम सुरजीत सिंह राजावत जितेंद्र सिंह राजावत अंकित भदौरिया प्रमोद बेस आलोक चतुर्वेदी सिंकु भदोरिया  पंकज  बेस


अंशु तोमर प्रबल बेस राघवेंद्र फौजी विपन राजावत अनुज मिश्रा रिंकू पंडित आलोक गुप्ता और पुलिस प्रशासन की मदद  विनय वर्मा चौकी इंचार्ज चपुन्ना कांस्टेबल मनीष चौकी प्रभारी  खड़नी राम कुमार सरोज कांस्टेबल आशीष रविंद्र सिंह स्टाफ सौरिख थाना राधा कृष्ण पांडे समस्त स्टाफ के साथ मौजूद रहे  राम यात्रा संपन्न की बहुत ज्यादा राम यात्रा में गाड़ी का बाइक लेकर लोग और बैंड बाजे के साथ बड़े धूमधाम से निकाली गई


लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह और जोश रहा लोगों का कहना है कि हमें बहुत अच्छा लगा राम यात्रा निकलने से।

 आइए देखते हैं खास रिपोर्ट ब्यूरो चीफ पुष्पेंद्र सिंह के साथ

Post Top Ad