सुबह दुकान खोलने पहुंचा व्यापारी तब चोरी का पता चला।
अमांपुर । कस्बे में मंगलवार की रात को कासगंज रोड पर स्थित संतोष वेल्डिंग की दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। व्यापारी संतोष वर्मा पुत्र नेम सिंह वर्मा निवासी नगला भोजराज की दुकान की दीवार में नकब लगाकर चोर दुकान में घुस गए उसमें रखी वेल्डिंग मशीन, ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, एलपीजी गैस सिलेंडर, ग्राइंडर मशीन, जरनेटर का डाइनेमो, कटर, 50 किलों का बाट, बैटरी आदि कीमती सामान चोरी कर ले गये। जिनकी कीमत 1 लाख रुपये है। संतोष को चोरी की जानकारी बुधवार को दुकान खोलने पर हुई। व्यापारी संतोष वर्मा ने बताया कि मंगलवार रात को कम खत्म होने पर वह दुकान पर ताला
लगाकर अपने घर नगला भोजराज आ गए। उनके जाने के बाद चोरों ने घटना को अंजाम दिया। दुकान के अंदर नकब और सामान बिखरा पड़ा देख उसके होश उड़ गए। चंद मिनट में ये बात कस्बे के चारों तरफ फैल गई। दुकान के बाहर लोगों की भीड़ लग गई। वेल्डिंग व्यापारी संतोष वर्मा ने बताया कि मंगलवार की रात को कम खत्म होने पर दुकान का ताला लगाकर अपने घर नगला भोजराज आ गए। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी कस्बे में कई दुकानों में चोरी हो चुकी है। लेकिन पुलिस ने अभी तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं किया गया है। पीड़ित व्यापारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बे के व्यापारियों में दहशत व्याप्त है।
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी कसगंज