सामाजिक संस्था लक्ष्य ने लक्ष्य चलो गांव की ओर अभियान के अंतर्गत स्वामी ब्रह्मानंद लोधी पुस्तकालय नगला बिधारी मैं शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें अध्यापकों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया
और बच्चों को के किताबें वितरण की प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा जी ने कहा हम पूरे प्रदेश मे डेढ़ सौ निशुल्क कोचिंग सेंटर और डेढ़ सौ निशुल्क स्वामी ब्रह्मानंद लोधी पुस्तकालय संचालित हैं और जहां भी शोषित पिछडैसमाज है पूरे प्रदेश में लक्ष्य के माध्यम से गांव-गांव निशुल्क स्वामी ब्रह्मानंद लोधी पुस्तकालय और निशुल्क कोचिंग सेंटर खोल इसका विस्तार करेंगे मंडल उपाध्यक्ष शैलेंद्र लोधी ने कहा शिक्षा ही सर्वोपरि है
अगर आपको अपना परिवार अपना समाज और अपना देश आगे विकास करें तो हमें शिक्षा पर जोर देना होगा कार्यक्रम में प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ मोनू राजपूत पुस्तकाला प्रभारी बाबा श्याम पुरी पूर्व ब्लाक प्रमुख राम रतन जी पूर्व प्रधान यादराम रक्षपाल सिंह वीरेश कुमार अजय राजपूत यशवीर राजपूत
अशोक राजपूत नन्नू सिंह सुनहरी लाल आदि ग्रामवासी मौजूद रहे