मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश, कहा- दोषियों पर रासुका व गैंगेस्टर के तहत करें कार्रवाई - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

मुख्यमंत्री योगी ने दिए निर्देश, कहा- दोषियों पर रासुका व गैंगेस्टर के तहत करें कार्रवाई

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री ने मिलावटी शराब की घटनाओं पर सख्त रवैया अपनाया है।


 उत्तर प्रदेश में आए दिन जहरीली शराब पीने से लोगों के मरने और बीमार होने की खबरें आती हैं। बता दें कि बुलंदशहर के सिकंदराबाद में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं इसी क्रम में चार लोगों की हालत नाजुक भी बनी हुई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी ने दोषियों के खिलाफ सख्य कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पांच लोगों की मौत की घटना पर बेहद नाराजगी जताने के साथ ही सभी दोषियों पर रासुका व गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने आबकारी विभाग के साथ अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज देने का निर्देश दिया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने दोषी डिस्टीलरी के खिलाफ भी कठोरतम कार्रवाई का निर्देश दिया है।

ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़

Post Top Ad