कप्तान ने वितरित किए ढाई सैकड़ा कंबल - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कप्तान ने वितरित किए ढाई सैकड़ा कंबल

मेरापुर फर्रुखाबाद।  पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने दोपहर बाद मेरापुर थाने पंहुचकर थाना परिसर में विधवा महिला, चौकीदार एवं विकलांगों को कम्बल वितरण किये।


 विकलांग, विधवा महिलाएं एवं विकलांग कंबल पाकर फूले नहीं समाए। 


विधवा महिला,विकलांग ,चौकीदार आदि 250  लोगो को एसपी ने कंबल वितरित किए। 


गरीबों के लिए सर्दी का मौसम काफी कष्टकारी रहता है। गर्मी में तो काम चल जाता है ।


 कहीं भी पड़े रहो इतनी दिक्कत नहीं होती लेकिन सर्दी में उनके लिए भारी मुसीबत होती है। 


कड़ाके की ठंड में बिना कपड़ों के उनको रातें गुजारनी पड़ती हैं। ठिठुरते हुए वह रात व्यतीत करते हैं।


 हालांकि दिन में भी उनको परेशानी होती है लेकिन धूप निकलने पर कुछ राहत मिल जाती है। इस स्थिति में गरीब लोग किसी ऐसे मसीहा की राह देखते हैं जो उनको ठंड से बचने के लिए कंबल देदे। 


समाज में कई लोग ऐसे हैं जो गरीबों की पीड़ा को समझते हैं और उनकी मदद के लिए आगे भी रहते हैं। उनका यह कार्य समाज को प्रेरणा देने वाला होता है।

 जिससे गरीबों को सर्दी में गर्माहट और समाज को प्रेरणा मिलती है। 

पुलिस अधीक्षक ने अपराध रजिस्टर, बीट रजिस्टर ,महिला आगंतुक रजिस्टर इत्यादि का अवलोकन किया।

और थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार से शस्त्र लाइसेन्स सत्यापन की जानकारी ली।

ब्यूरो चीफ सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad