आयुर्वेदिक कार्यालय के निरीक्षण में गंदगी देख चढ़ा डीएम का पारा,दिये सफाई के निर्देश - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आयुर्वेदिक कार्यालय के निरीक्षण में गंदगी देख चढ़ा डीएम का पारा,दिये सफाई के निर्देश

फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी ने कार्यालय क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, फर्रूखाबाद का औचक निरीक्षण कर जायेजा लिया। जहां गंदगी देख जिलाधिकारी का पारा चढ गया। उन्होंने परिसर में साफ-सफाई कराने के सख्त निर्देश दिये।


क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे तेज तर्रार जिलाधिकारी मानवेन्द ने सबसे पहले उपस्थिति रजिस्टर जांचा। जिसमें उन्हें एक कर्मचारी अनुपस्थित मिला। इस दौरान उन्होने परिषर में साफ-सफाई की गुणवत्ता परखी। जिसमें उन्हें परिसर में बने शौचालय मेें बेहद गंदगी के अंबार देखने को मिले। जिलाधिकारी ने नगर पालिका अधिषाशी अधिकारी रविन्द्र कुमार को टीम लगाकर साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

जिसके बाद डीएम ने योग सेंटर का भी निरीक्षण किया। जिसमें उन्होने सेंटर में योग हेतु जानकारियां प्राप्त की। जिसमें उन्हें बताया गया कि योग के माध्यम से जहां शरीर स्वस्थ रहता है और बीमारियां भी नहीं फैलती हैं। जिलाधिकारी ने योग को बढ़ावा देने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 वंदना सिंह को निर्देशित कर कहा कि योग सेन्टर हेतु बड़ा हाॅल उपलब्ध कराया जाए। जिससे ज्यादा-ज्यादा योग करके स्वास्थ लाभ ले सके।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad