कुरावली मैनपुरी। नगर की अस्थाई सब्जीमंडी गंगापुर खेल मैदान में कोरोना गाइडलाइन का पालन नही हो रहा है। मंडी में सब्जी की खरीद फरोख्त के लिए आने वाले लोग विना मास्क के मंडी परिसर में एकत्र होकर सोशल डिस्टेन्स की धज्जियां उड़ा रहे है।
नगर की अस्थाई सब्जी मंडी में रोज ही सैंकड़ो की संख्या में सब्जी बेचने वाले व खरीदने वाले व्यापारी आते है। सैंकड़ो की संख्या में मौजूद लोग एकत्र होकर भींड़ लगाकर विना मास्क के खड़े होते है।
कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन सभी प्रयास कर रहा है। लेकिन लोगों की लापरवाही प्रशासन के प्रयास पर भारी पड़ रही है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिशा निर्देश जारी करके गाइडलाइन निर्धारित की गई है। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण है मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टेन्स का पालन करना। प्रशासन भी लोगो को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरुक भी कर रहा है। प्रशासन के जागरुक करने के वावजूद भी नगर की अस्थाई सब्जीमंडी में कोरोना गाइडलाइन का पालन नही हो रहा है। मंडी परिसर में सब्जी की खरीद फरोख्त को आने वाले लोग प्रशासन के प्रयास को पलीता लगा रहे है। जो विना मास्क के ही मंडी में एकत्र होकर सोशल डिस्टेन्स की धज्जियां उड़ाकर खड़े होते है।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज