जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने किया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ

फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश के जनपद फर्रुखाबाद में है राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जन-जन तक जागरूकता फैलाने का संदेश देकर जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान सहित जिम्मेदारों ने सोमवार को स्काउट गाइड,एनसीसी कैडेट,छात्र-छात्राओं की विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


प्रचार वाहनों के माध्यम से जनपद की युवा पीढ़ी को सुरक्षा के तरीके बताने के निर्देश दिए गए। युवाओं में पुलिस अधीक्षक अपने एवं व्यवहार के लिए चर्चा का विषय रहे।

फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित स्वर्गीय ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम की धरती जिले भर की युवा शक्ति से महक रही थी। एनसीसी की ड्रेस और स्काउट की सफेद नीली वर्दी धारण कर छात्र-छात्राएं अपने जुनून से लबरेज दिखे।जैसे ही इनकी रैली को हरी झंडी दिखाने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और पुलिस कप्तान अशोक कुमार मीणा के यहां वहां रुके तो एकाएक अनुशासन संकल्प का भान होने लगा एआरटीओ विभाग द्वारा पहले से यहां की गई बेहतर तैयारियों की आला अधिकारियों ने जमकर प्रशंसा की एआरटीओ प्रशांत भूषण,यात्रीकर अधिकारी वीके आनंद,जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ आदर्श त्रिपाठी ने जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के हाथों जागरूकता रैली व प्रचार वाहनों की कंपनी रवाना की। यह रैली लाल गेट पर दोपहर बाद मुख्य मार्गों से आते हुए समाप्त हुई।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad