हमीरपुर। जिले के अकोना गाँव मोज़ा में स्थित सिध बाबा मंदिर में पिछले लगभग 40 साल से रह रहे पुजारी महावीर प्रसाद पुत्र नाथुराम निवासी रिवई मंदिर में पूजा अर्चना करते थे। जो की मुख्य मार्ग से लगभग 2 किलो मीटर दूर स्थित जंगल के बीचो बीच सिंध बाबा का मंदिर है, जहाँ बाबा अपने शारीरिक कस्ठ से परेशान होकर खुद को देशी तमंचा 315 बोर से सीने में गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
दरअसल बता दे कि गाँव वालो ने बताया की संत महात्मा बहुत सरल सुभाव के थे। सभी आस पास के गाँव वालो की मदद करते थे, जंगल के बीचो बीच मंदिर में अकेले निवास करते थे। मौके पर सीओ राठ अखिलेस राजन सहित कोतवाली प्रभारी के के पानड़े घटना स्थल पहुँचे।फ़िलहाल पुलिस ने गाँव वालो की मदद से संत महात्मा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मंदिर में अष्ट धातु की मूर्ति भी रखी हुई है।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़