फर्रुखाबाद । ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी समेत छह प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर वेबसाइट पर विवरण दर्ज कराने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
सभी अधिकारियों को 21 जनवरी तक डाटा फीड कराना था। अभी तक इस मामले में कोई विवरण दर्ज न होने पर डीएम ने सभी अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई और नोटिस जारी कर कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके साथ ही चुनाव आयोग को भी पत्र भेजा है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया, डीडीओ दुर्गादत्त शुक्ल, डीआइओएस डॉ. आदर्श त्रिपाठी, बीएसए लालजी यादव, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजेश बघेल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनुराग जैन अधिकारियों को नोटिस जारी कर कहा कि सभी अधिकारियों को ईडीएस सॉफ्टवेयर पर डाटा फीड करना था। इसमें लापरवाही बरती गई। उन्होंने सभी अधिकारियों का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए जवाब तलब किया है। इसके साथ ही आयोग को भी पत्र भेजा है। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि नोटिस जारी किए गए हैं। जल्द ही डाटा फीड करवाए जाएंगे। कार्मियों का डाटा न देने वाले 49 विभागाध्यक्षों को नोटिस जारी कर कर्मचारियों का विवरण फीड कराने को कहा गया था। इन अधिकारियों ने अभी तक निर्वाचन कार्यालय को कर्मचारियों का विवरण उपलब्ध नहीं कराया है, जिससे फीडिग नहीं हो सकी है। कार्य में लापरवाही बरतने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए सभी से जवाब तलब किया है।