लखनऊ । उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए सीएम योगी ने ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी ने सड़क पर यातायात नियमों के कड़ाई से पालन करने का आदेश जारी किया हैं।
यातायात नियमों को लागू करने को कहा हैं। खबर के अनुसार यूपी में सड़क सुरक्षा के संबंध में गुरुवार से 20 फरवरी तक अभियान चलाया जाएगा। जिस अभियान से लोगों को जागरूक किया जायेगा। साथ ही साथ प्रदेश में यातायात नियमों के कड़ाई से पालन कराया जायेगा। बता दें की यातायात नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर कारवाई भी होगी और उन्हें जुर्माना भी लगाया जायेगा। लोग यातायात के नियमों का पालन करें। इसके लिए पूरी योजना बनाकर हर दिन और हर हफ्ते कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सरकारी आदेश के बाद 20 फरवरी तक एक माह का उत्तर प्रदेश में विशेष अभियान चलकर सड़क सुरक्षा के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जायेगा। अगर आप उत्तर प्रदेश में गाड़ी चलाते हैं तो आप यातायात के नियमों का पालन करें।
ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़