IMD ने जारी की चेतावनी, देश के कई राज्यो में अगले 48 घंटे तक पड़ेंगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, बच्चे-बूढ़े घरों से न निकले बाहर - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

IMD ने जारी की चेतावनी, देश के कई राज्यो में अगले 48 घंटे तक पड़ेंगी हाड़ कंपाने वाली ठंड, बच्चे-बूढ़े घरों से न निकले बाहर

दिल्ली। उत्तर भारत का हर राज्य इस वक्त कड़कड़ाती सर्दी से ठिुठर रहा है। बारिश, कोहरा और शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है, तो वहीं भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले 3 व 4 दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में भयंकर शीतलहर चलने वाली हैं। जिससे तापमान में गिरावट आएगी।


14 जनवरी तक जारी रहेगा ठंड का प्रकोप

आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में भी अगले दो दिनों तक पारा एकदम से गिरेगा और ये गिरावट 14 जनवरी तक यूं ही जारी रहेगा। यानी कि आने वाले दिनों में अब उत्तर भारत के कई इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ने वाली है। तो वहीं मौसम विभाग ने आज से लेकर अगले दो दिन तक तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में तेज तूफान के साथ बारिश की आशंका व्यक्त की है।


पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी

तो वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है। हिमाचल प्रदेश के केलांग और काल्पा में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है तो वहीं कश्मीर में डल झील जम चुकी है और राज्य के कई इलाकों में पारा शून्य से काफी नीचे है। हिमाचल, उत्तराखंज और कश्मीर में बर्फबारी का दौर यूं ही जारी रहेगा और लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़

Post Top Ad