जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया

 

एटा। जिलाधिकारी डा0 विभा चहल ने शासन की प्राथमिकता के अनुरूप तहसील एटा सदर क्षेत्र में वाहिदवीवीपुर एवं मलावन गौशाला का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने सर्वप्रथम वाहिदवीवीपुर गौशाला के निरीक्षण में पाया कि गौशाला में कुल 235 पशु संरक्षित है, जिनकी देखभाल हेतु जसवीर सिंह, संतोष कुमार, योगेन्द्र सिंह, जागेश कुमार आदि को केयरटेकर के रूप में रखा गया है। डीएम ने मौजूद मिले केयरटेकर को सख्त हिदायत की कि गौशाला में पशुओं की देखभाल में कोताही न बरती जाए।




*डीएम ने मलावन गौशाला* के निरीक्षण में पाया कि गौशाला में कुल 328 पशु संरक्षित हैं। गौशाला में पशुओं हेतु पीने के पानी, रातब, भूषा आदि की पर्याप्त व्यवस्था है, किन्तु हरे चारे का कोई प्रबंध नहीं हैं। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारी सकीट को निर्देश दिए हैं कि मलावन गौशाला एवं वाहिदवीवीपुर गौशाला में गौवंशों हेतु हरे चारे का प्रबंध किया जाए। पशुपालन विभाग के चिकित्सकों द्वारा गौशाला में पशुओं की समुचित देखरेख करने के साथ-साथ समय से चिकित्सीय परीक्षण किया जाए।

Post Top Ad