कब्जे से 5 देशी पिस्टल .32 बोर मय 6 जिन्दा कारतूस एवं 7 अवैध तमन्चे 315 बोर मय 10 जिन्दा कारतूस एवं तस्करी में प्रयुक्त लाल गाडी बरामद ।
कासगंज । आज दिनांक 12.02.2021 को जनपद के थाना पटियाली पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अलीगंज तिराहे से एक असलाह तस्कर गिरोह का भण्डाफोड करते हुए 3 शातिर असलाह तस्करों आरिफ पुत्र खुर्शीद नि0 2042/43 गली कल्याणपुरा तुर्कमान गेट थाना चांदनी महल दिल्ली , नादिर पुत्र अली नि0 महाराजा रंजीत सिंह मार्ग मिन्टों रोड थाना आई0पी0 स्टेट दरियागंज दिल्ली , मौ0 आकिल पुत्र मौ0 शाकिर नि0 महाराजा रंजीत सिंह मार्ग मिन्टों रोड थाना आई0पी0 स्टेट दरियागंज दिल्ली को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से कुल 5 देशी पिस्टल .32 बोर मय 06 जिन्दा कारतूस, 7 अवैध तमन्चे 315 बोर मय 10 जिन्दा कारतूस एवं तस्करी में प्रयुक्त की जा रही 1 लाल गाडी आई-10 बरामद किये गये हैं
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी