कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री मनोज कुमार सोनकर के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जनपद में वांछित एवं
फरार अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 02.02.2021 को कोतवाली कासगंज पर पंजीकृत अभियोग संख्या 655/20 धारा 363/366/376/506 भा0दं0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे
अभियुक्त शशि कपूर पुत्र राम सिंह नि0 ग्राम मुरादनगर थाना अमांपुर जनपद कासगंज को जिला न्यायालय कासगंज के पास जिला अस्पताल कासगंज को जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास से समय करीब 16.55 बजे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई है ।
उक्त इनामिया अपराधी शातिर प्रवृत्ति का होने के कारण कुल 01 वर्ष 04 माह से फरार चल रहा था तथा अपनी लोकेशन बदल–बदल कर स्वयं को गिरफ्तारी से बचाये हुये था । अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु माननीय न्यायालय से NBW जारी कराकर धारा 82/83 दं0प्र0सं0 की कार्यवाही की जा चुकी थी ।
तत्पश्चात वांछित अपराधी शशि कपूर की शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद कासगंज द्वारा दिनांक 23.10.2020 को 5,000 रूपये नगद पुरूस्कार घोषित किया गया तथा पुलिस टीम को अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । इन्हीं निर्देशों के क्रम में कोतवाली कासगंज पुलिस टीम द्वारा इऩामियां अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त शशि कपूर उपरोक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगों का विवरण निम्नवत हैः-
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवरण –*
*शशि कपूर पुत्र राम सिंह नि0 ग्राम मुरादनगर थाना अमांपुर जनपद कासगंज उम्र करीब 26 वर्ष*
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त शशि कपूर उपरोक्त का आपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 655/19 धारा 363/366/376/506 भा0दं0वि0 व धारा 3/4 पोक्सो एक्ट कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
2. मु0अ0सं0 595/20 धारा 174(A) भा0दं0वि0 कोतवाली कासगंज जनपद कासगंज
3. मु0अ0सं0 361/18 धारा 363/366/376 भा0दं0वि0 व धारा 3/4 पोक्सो एक्ट थाना अमांपुर जनपद कासगंज
4. मु0अ0सं0 283/20 धारा 363/366 भा0दं0वि0 कोतवाली पटियाली जनपद कासगंज
*पुलिस टीम का विवरण-*
1.प्रेम निवास शर्मा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कासगंज
2.उ0नि0 श्री कुलदीप शर्मा, प्रभारी चौकी आवास विकास कोतवाली कासगंज
3.का0 05 किशनपाल कोतवाली कासगंज
4.का0 93 सतीश चन्द्र कोतवाली कासगंज
5.का0 43 अतुल कुमार कोतवाली कासगंज
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी