एक मंच पर दिखेंगे कई कामयाब जोड़े
- सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे
जयपुर। शिल्पी फाउंडेशन वैलेंटाइन डे के उपलक्ष में बुधवार 10 फरवरी को ऐसे कामयाब दंपतियों का सम्मान करेगी, जो एक दूसरे के संबल, सहयोग व कंधे से कंधा मिलाने से अपनी मंजिलों पर जा पहुंचे। होटल ग्रैंड सफारी में "जीवनसाथी बना सारथी" के नाम से होने वाले इस कार्यक्रम में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मुख्य अतिथि होंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि पवन गोयल, हेरिटेज मेयर मुनेश गुर्जर, निर्भया स्क्वायड की नोडल ऑफिसर सुनीता मीणा होंगी।
शिल्पी फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में 7 सफल जोड़ों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए शिल्पी फाउंडेशन के पास करीब 150 प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कई अन्य प्रोग्राम भी आयोजित किए जाएंगे।
उक्त कार्यक्रम की कवरेज हेतु संवाददाता फोटोजर्नलिस्ट भेजने की कृपा करें।
कार्यक्रम: "जीवनसाथी बना सारथी"
दिनांक: 10 फरवरी 2020 बुधवार
समय: शाम 4:00 बजे
स्थान: होटल ग्रैंड सफारी गोपालपुरा रोड जयपुर