एसटीएफ, एसओजी और कासगंज पुलिस समेत 12 टीमें मोती की तलाश में - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एसटीएफ, एसओजी और कासगंज पुलिस समेत 12 टीमें मोती की तलाश में

सिपाही के हत्यारे को जमीन निगल गई आसमान खा गया।

आखिर किसके संरक्षण में फरार चला रहा है आरोपी मोती सिंह

एसटीएफ, एसओजी और कासगंज पुलिस समेत 12 टीमें मोती की तलाश में


कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में सिपाही हत्या कांड का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे नही चढ़ रहा है, घटना को पांच दिन हो चुके लेकिन हत्यारे मोती को जमीन ने निगल लिया या फिर आसमान खा गया, जो अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है। लगातार पुलिस की टीमें जगह जगह दविशे दे रही हैं, लेकिन अभियुक्त मोती पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा।

बतादें कि कासगंज जनपद के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम नगला धीमर काली नदी किनारे जंगल में विगत 9 फरवरी को एक सिपाही और दरोगा को बंधक बना लिया गया था। और उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई थी, जिसमे एक सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई थी, और दरोगा गंभीर घायल हुआ था। इस पूरे मामले में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए, अब तक एक हत्यारे को एनकाउंटर में ढेर किया है, और एक साथी को जेल भेजा है वहीं मुख्य आरोपी की मां को भी पुलिस जेल भेज चुकी है, लेकिन घटना के मुख्य आरोपी मोती तक पुलिस के नेटवर्क नही पहुंच रहे है। मोती की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की हर संभव कोशिश नाकामयाब हो रही है। अब देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक मोती पुलिस से आंख मिचैली खेलेगा, कब तक पुलिस मोती को गिरफ्तार कर पाती है।

रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी

Post Top Ad