कासगंज।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ज्ञान देवी ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि जिन दिव्यांगजनों का विशिट दिव्यांगता पहचान पत्र-यूडी आईडी कार्ड नहीं बना है,
ऐसे दिव्यांगजन अपना आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा रंगीन फोटो लेकर स्वयं अथवा जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से वेबसाइट-स्वावलम्बनकार्ड डाॅट जीओवी डाॅट इन पर आॅन लाइन आवेदन भर कर हार्डकापी किसी भी कार्यदिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कासगंज में जमा कर दें। विशिट दिव्यांगता पहचान पत्र-यूडी आईडी कार्ड बनवाने हेतु 18 फरवरी 2021 को, सिटी मौहल्ला कासगंज स्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक विशेा कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जो दिव्यांगजन अपना यूडीआईडी कार्ड-विशिट दिव्यांगता पहचान पत्र बनवाना चाहते हैं, वे अपना आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र तथा दो रंगीन फोटो लेकर कैम्प में उपस्थित होना सुनिश्चित करें
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी