आठ स्वास्थ्य इकाइईयों पर395 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगा कोरोना का टीका अपनी बारी आने पर जरूर लगवाएं टीका - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

आठ स्वास्थ्य इकाइईयों पर395 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगा कोरोना का टीका अपनी बारी आने पर जरूर लगवाएं टीका

 


-गंजडुंडवारा सीओ गौतमपाल ने लगवाया कोरोना टीका 

-टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया था



कासगंज, 11 फरवरी 2021

कोविड-19 से बचाव के लिए जिले में गुरुवार को395फ्रंट लाइन वर्कर्स का को चार केंद्रों पर टीकाकरण वैक्सीनेशन किया गया । कोविड का टीका लगने के बाद 30 तीस मिनट तक विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। इस दौरान  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.अंजुश सिंह ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का केंद्र पर जायजा लिया।

जिला अस्पताल मामो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर, सोरों सहावर, पटियाली, अमापुर, गंजडुंवारा, सिढ़पुरा के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण हुआ, । जिसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स को पुलिस की सुरक्षा में कोरोना का टीका लगाया गया। प्रत्येक सत्र स्थल पर में प्रतिरक्षण रक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष बनाया गया। टीकाकरण के बाद भी 30 मिनट तक विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया। 

केन्द्रों का जायजा लेने पहुंचे  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी  डा.अंजुश सिंह ने स्वास्थ्य केंद्रों पर  पहुंचकर व्यवस्थाओं को जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिया ए कि टीकाकरण को लेकर कोई भी लापरवाही न बरती जाए। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सारी व्यवस्था बेहतर पाई गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.अनिल कुमार ने कहा कि गुरुवार  को395फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीकाकरण किया गया।

पांच 5 फरवरी को से फ्रंट लाइन वर्कर्स का को टीकाकरण शुरू  किया लगाया गया था । लाभार्थी की पूरी जानकारी टीकाकर्मी के पास है। उसकी आईडी का मिलान किया गया। उसके बाद ही उसको टीकाकरण कक्ष में प्रवेश दिया गया। टीकाकरण ड्राई रन के दौरान सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर, लाभार्थी सूची, हाथ धोने की व्यवस्था केन्द्रों पर की गयी है।

इस दौरान सामुुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधीक्षक डा. आकाश सिंह, यूनीसेफ बीएमसी मोहम्मद रिजवान व लईक अहमद डब्ल्यूएचओ शकील हुसैन व टीकाकर्मी मौजूद रहे।




-------------



गंजडुंडवारा 

 सीओ गौतमपाल को कोरोना का पहला टीका लगा है। उन्होंने बताया कि उनको कोरोना का पहला टीका लगा है। उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्हें कोई परेशानी नहीं है। वह बिल्कुल स्वस्थ स्वास्थ्य महसूस कर रहे हैं है और लोगों से अपील की है अपनी बारी आने पर टीकाकरण ज़रूर कराएं।




---------

सीओ को लगी पहली डोज







-साहबर सीओ शैलेन्द्र सिंह को कोरोना की पहली डोज़ लगी है। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है और बहुत अच्छा महसूस कर रहे है। उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों व सभी लोगों से अपील की है कि अपनी बारी आने पर टीकाकरण ज़रूर कराएं और सभी को सुरक्षित करें। साहबर थाना के प्रभारी राजेश कुमार मीना ने साहबर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लगवाया है। उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है।

रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी कासगंज

Post Top Ad