दस स्वास्थ्य इकाईयों पर766फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा कोरोना का टीका - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

दस स्वास्थ्य इकाईयों पर766फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा कोरोना का टीका

कासगंज,  22 फरवरी 2021


कोरोना से बचाव के लिए766फ़्रंट लाइन वर्कर्स ने सोमवार  को कोविड का टीका लगवाया । दस केंद्रों पर 16  सत्र बनाकर  टीकाकरण का किया गया । 

सोमवार  को सयुंक्त जिला चिकित्सालय मामो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर, बिरला अस्पताल, मिशन अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों, पटियाली, साहबर, गंजडुंडवारा, अमापुर,सिढ़पुरा के स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण हुआ। इसमें फ्रंट लाइन वर्कर्स ने अपना टीकाकरण कराया। 




मुख्य चिकित्सा डॉ अनिल कुमार ने  कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।  वैक्सीन के खिलाफ किसी भी प्रकार की भ्रामक बातों से घबराएं  नहीं । उन्होंने बताया कि टीका लगने के बाद प्रतिरक्षित व्यक्ति को यदि बेचैनी या किसी तरह की समस्या होती है तो निकटतम स्वास्थ्य अधिकारी, एएनएम को इसकी सूचना दें।  टीका लगने के बाद भी कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना, हाथ की सफाई और 2 गज दूरी का पालन ज़रूर करें |

 



सीएमओ ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण तय गाइडलाइन के अनुसार ही किया जा रहा है। प्रत्येक सत्र स्थल पर प्रतिरक्षा कक्ष, टीकाकरण कक्ष, निगरानी कक्ष बनाया गया है। टीकाकरण के बाद लाभार्थी को  तीस मिनट तक विशेषज्ञों की निगरानी में रखा जाता है इसके बाद ही उसे घर जाने की अनुमति दी जाती है।

अपनी बारी आने पर जरूर लगवाएं टीका


साहवर सफाई कर्मचारी राजेश कुमार  ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहवर पर कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई भी परेशानी नहीं हुई।  उन्होंने कहा कि सभी अपनी बारी आने पर टीकाकरण ज़रूर कराएं ।





कासगंज ब्लॉक के सफाई कर्मचारी माजिद खान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहवर में कोरोना का टीका लगवाया। टीका लगवाने के बाद उन्होंने बताया कि उनको कोरोना का पहला टीका लगा है, उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के प्रति फैली भ्रांतियों से न डरें अपनी बारी आने पर टीकाकरण ज़रूर कराएं।



जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश सिंह ने बताया कि जिले में दस केंद्रों पर सौलह  बूथों पर कुल2050लोगों का टीकाकरण किया जाना था। जिसमें से766 लोगों का टीकाकरण किया गया। 


कार्यक्रम के दौरान वहाँ मौजूद चिकित्सा अधीक्षक डॉ आकाश सिंह व मुहम्मद यूसुफ व यूनिसेफ बीएमसी मुहम्मद रिज़वान, लईक अहमद, डब्ल्यूएचओ शकील हुसैन मौजूद रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी*

Post Top Ad