मेरापुर फर्रुखाबाद । तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा कर गेंहू की फसल उगाई गई।
जब लेखपाल ने फसल उगाये जाने का विरोध किया तो अवैध कब्जेदार ने लेखपाल के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
पुलिस ने लेखपाल की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीक्रत कर जांच शुरु कर दी।
क्षेत्रीय लेखपाल राजकुमार ने मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौरी के मजरा नगला मना निवासी अनिल कुमार पुत्र शीशराम पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिपोर्ट के अनुसार सरकारी तालाब की गाटा संख्या 96,0.810 हेक्टेयर भूमि पर अनिल ने अवैध रूप से कब्जा कर गेहूं की फसल बुवाई कर दी है।
जब लेखपाल ने दिनांक 30 जनवरी 2021 को मौके पर जाकर देखा तो उपरोक्त तालाब की जमीन पर गेहूं की फसल खड़ी है।
लेखपाल ने अनिल से पूछा कि आपने यह फसल किस की अनुमति से बोई है इसी बात को लेकर अनिल लेखपाल के साथ गाली-गलौज करने लगा विरोध करने पर अनिल ने लेखपाल को जान से मारने की धमकी दी और सरकारी कार्य में बाधा पंहुचाई।
लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाए जाने की धारा 353 और गाली गलौज करने के आरोप में धारा 504 और जान से मार देने की धमकी देने की धारा 506 में अनिल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच उपनिरीक्षक श्याम बाबू को सौंप दी।
ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट