एक वर्ष पूर्व में बालक को अगवा कर बलि देने के प्रयास का मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

एक वर्ष पूर्व में बालक को अगवा कर बलि देने के प्रयास का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

कासगंज जनपद के पटियाली ।  चार के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज ,तीन आरोपियों को पुलिस भेज चुकी थी जेल,

मुख्य आरोपी तांत्रिक को पुलिस ने भेजा जेल


कासगंज जनपद के पटियाली क्षेत्र के थाना गांव में बालक को अगवा कर बलि देने के प्रयास में नामजद मुख्य आरोपी तांत्रिक को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया। तांत्रिक बीते एक साल से फरार चल रहा था। जबकि तीन अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की है। 

पटियाली इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि गत वर्ष क्षेत्र के थाना गांव में एक घर में अगवा बालक की बलि देने की कोशिश की गई थी। समय से जानकारी मिलने की वजह से ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बालक को सकुशल बरामद कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने तांत्रिक समेत चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसमें से तीन आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। जबकि मुख्य आरोपी तांत्रिक खेमकरन पुत्र मुंशी लाल निवासी सनौड़ी थाना सिकन्दरपुर वैश्य फरार चल रहा था। आरोपी को शुक्रवार को कस्बा के अलीगंज तिराहा से दरियावगंज पुलिस दरियावगंज चौकी प्रभारी नरेश सिंह जादौन ने पुलिस बल की मदद से दबोच लिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की गई है।

रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी

Post Top Ad