कासगंज जनपद में बैंक में कार्यरत स्टाफ ने लड़की से की अभद्र भाषा का प्रयोग - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

कासगंज जनपद में बैंक में कार्यरत स्टाफ ने लड़की से की अभद्र भाषा का प्रयोग

 कासगंज ब्रेकिंग,,,,

मामला कासगंज कोतवाली के रेलवेे रोड पर स्थित इलाहाबाद बैंक का है जहां बैंक के काम से अाई एक लड़की को बिना वजह रोके रखा,, समय अधिक बीत जाने पर लड़की ने अपनी बात रखनी चाहि तो लड़की को बेइज्जत कर अपसब्द बोल बैंक से किया बाहर,,,

एक अपमानित लड़की ने पुलिस कंट्रोल पर बताई आप बीती,,, पुलिस पहुंची मौके पर,,, कोतवाली प्रभारी सुलह की कर रहे बात,,, पीड़ित लड़की का कहना अगर कार्यवाही नहीं की तो उच्च आधिकारियों से करेगी शिकायत,,,,



आपको बता दें कि इलाहाबाद बैंक के कर्मचारी दो माह पूर्व भी इसी तरह की सुर्खियों में आ चुके हैं,,, जो अपनी मन मानी पर है आतुर,, किसी कार्यवाही का नहीं है डर,,, कासगंज की ऐसी इकलौती है रेलवे रोड की इलाहाबाद बैंक,,,,

ब्यूरो रिपोर्ट टाइम टीवी न्यूज़ 

Post Top Ad