अमांपुर । कस्बे में भारत की जनवादी नौजवान सभा के तत्वावधान में युवाओं के द्वारा दिल्ली के मंगोलपुरी में समुदाय विशेष के लोगों ने घर में घुसकर बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की चाकू घोंप कर हत्या कर दी।
हत्या करने वाले दोषियों को कड़ी व तत्काल सजा व बजरंग दल के कार्यकर्ता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर देर शाम सैकड़ो लोग सड़को पर उतर आए और जमकर दिल्ली सरकार के खिलाफ बारहद्रारी नेहरू पार्क तक रोष प्रदर्शन निकाल नारेबाजी की।
दरिंदगी का शिकार हुए रिंकू शर्मा की आत्म शांति को देर सांय ब्लॉक परिसर से सहावर रोड होते हुए बाराद्वारी नेहरू पार्क तक कैंडल मार्च निकालकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। और सरकार से आरोपियों को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की। युवाओं ने नारे लगाते हुए कहा कि रिंकू हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है। सड़को पर की जमकर नारेबाजी। युवा नेता विजय प्रताप सोलंकी ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। इस दौरान बिनय प्रताप सोलंकी, विजय सोलंकी, भानू प्रताप सिंह, मुन्नू, नवीन साहू, आकाश गुप्ता सर्राफ, शिवम साहू, मानपाल, अमरपाल, दिनेश कुमार बाल्मीकि, दुष्यंत गुप्ता, करन, रविश जाटव, आदेश जाटव, आशीष, दीपक बाल्मीकि, आशू, नरेश लोधी, गनेश यादव, प्रमोद कुमार, अरविंद, लोकेश, आदि लोग मौजूद रहे। शांति व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाली प्रभारी गंगा प्रसाद सिंह, कस्बा ईचार्ज परवेन्द्र सिंह, मय पुलिस बल के मुस्तैद रहे।
रिपोर्ट सुबोध माहेश्वरी