सरकारी वन में यूकेलिप्टस के पौधे रोपकर नर्सरी का कार्य शुरू - Time TV Network

Breaking news

Post Top Ad

Post Top Ad

सरकारी वन में यूकेलिप्टस के पौधे रोपकर नर्सरी का कार्य शुरू

मेरापुर फर्रुखाबाद । तहसील सदर एवं विकास खंड मोहम्मदाबाद मौजा पुनपालपुर के सरकारी वन  में यूकेलिप्टस के पौधे रोप कर नर्सरी का कार्य शुरू किया गया है। 

सरकारी वन जिसमें पहले से शीशम , पीपल, बबूलआदि के वृक्ष खड़े हैं । वन की करीब दस बीघा खाली भूमि को तैयार कर वन विभाग ने यूकेलिप्टस ,जामुन, अमरूद , नींबू, कटहल केशिया , कंजी , नीम, चिरौंजी आदि के पौधे रोप कर नर्सरी का कार्य शुरू कर दिया गया है।


वन विभाग को पौधे खरीदने के लिये किसी प्राइवेट नर्सरी में नहीं जाना पडेगा। बताया गया कि वन विभाग ने मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव छछोनापुर निवासी रंजीत राजपूत को पचास हजार यूकेलिप्टस के पौधे नर्सरी में तैयार करने का ठेका दिया गया है।

नर्सरी की देखभाल एवं भराई सिंचाई रंजीत ही करवायेगा।

नर्सरी में पौधे सहेजने के लिए 40 से अधिक नर्सरी मजदूर इस कार्य को कर रहें।

वन विभाग के कांस्टेबल अमित ने बताया कि इस नर्सरी के पौधे रोड के किनारे, सरकारी वनों की भूमि में भूमि में रोपे जायेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनू राजपूत की रिपोर्ट

Post Top Ad